फैशन

कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी दिखती हैं White Outfits, गर्मियों में करें ट्राई, Celebrity’s से लें आइडिया

शेयर करने के लिए धन्यवाद

जतिन शुक्ल मुख्य संपादक (खेल एवं अन्य )

गर्मियों में हर किसी के पास एक व्‍हाइट कलर का सफेद शर्ट होना जरूरी माना जाता है. यह हर आकेजन में आपको खास बनाता है और आपको कंफर्टेबल लुक भी देता है. पुरुषों के साथ महिलाएं भी लूज फिटिंग वाले व्‍हाइट शर्ट को अपने ट्राउजर, जींस के साथ कैरी कर सकती हैं. यही नहीं, आप इसे शॉट्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं. आलिया भट्ट ने यहां बहुत ही क्‍लासी स्‍टाइल में व्‍हाइट शर्ट पहना है.

गर्मियों में ट्रैवल के लिए या दफ्तर आदि जाने के लिए अगर आप सलवार कुर्ता पहनना पसंद करती हैं तो आप कॉटन पर क्रॉस स्टिच या थ्रेड वर्क वाले सलवार कमीज जरूर ट्राई करें. आप पटियाला सलवार और हेवी दुपट्टे के साथ भी अपने लुक को क्‍लासी बना सकती हैं. बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सारा अली खान ने यहां ऐसा ही एक सलवार कमीज और दुपट्टा पहना है जिसमें वे काफी प्‍यारी दिख रही हैं. उनका ये लुक काफी शानदार लग रहा ह…

समर पार्टी फैशन के लिए अगर आप कुछ स्‍टाइलिश व्‍हाइट ड्रेस ढूंड रही हैं तो आप शिल्‍पा शेट्ठी के इस ड्रेस को रीस्‍टाइल कर सकती हैं. फ्रंट ओपन स्‍टाइल के इस प्‍लाजो ड्रेस के साथ खूबसूरत वर्क किया गया है. इसके साथ खूबसूरत जैकेट शिल्‍पा के लुक को काफी फॉर्मल और युनीक बना रहा है. Image : Insatagram/shilpashetty

शर्ट स्‍टाइल बॉडीकोन ड्रेस इन दिनों काफी फैशन में है. अभिनेत्री अनन्‍या पांडे ने भी यहां सफेद रंग की एक ड्रेस पहनी है जिसे आप समर फैशन में ट्राई कर सकती हैं. शर्ट की तरह कॉलर वाले इस पफी स्‍लीव ड्रेस में अनन्‍या काफी क्‍यूट और स्‍टाइलिश दिख रही हैं. नो मेकअप लुक और पोनी टेल उनके स्‍टाइल को और भी इन्‍हेंस कर रहा है. Image : Instagram/ananya pandey

समर लुक के लिए आप जाह्नवी कपूर के इस लुक को अपने स्‍टाइल के अनुसार रीक्रिएट कर सकती हैं. जाह्नवी ने यहां व्‍हाइट बॉडी कोन ड्रेस के साथ व्‍हाइट समर कोट पहना है जिसमें वे काफी स्‍टाइलिश नजर आ रही हैं. आप भी इस तरह समर कोट को अपने फैशन में शामिल कर सकती हैं. Instagram/janhvi kapoor