अपराधउत्तर प्रदेश

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के बहनोई और नौकर को STF ने किया गिरफ्तार, शूटर्स को पनाह देने का है आरोप

शेयर करने के लिए धन्यवाद

Atiq Ahmed News: यूपी पुलिस (UP Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अतीक अहमद के बहनोई और नौकर शाहरुख को गिरफ्तार किया है. इन्हें हिरासत में लेकर उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने प्रयागराज (Prayagraj) की एक अदालत द्वारा हाल ही में उम्रकैद की सजा पाने वाले माफिया अतीक अहमद के बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के एक नौकर को हिरासत में लिया है. अतीक अहमद का नौकर शाहरुख कौशांबी (Kaushambi) से हिरासत में लिया गया है.

बृजेश सिंह ने डॉ. अखलाक अहमद की गिरफ्तारी की पुष्टि की

पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) बृजेश सिंह ने रविवार को डॉ. अखलाक अहमद की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पूरी छानबीन के बाद शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक को मेरठ के नौचंदी इलाके से गिरफ्तार किया गया. सिंह के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम डॉ. अखलाक को अपने साथ लेकर प्रयागराज रवाना हो गई.

जबकि अतीक अहमद के नौकर शाहरुख पर आरोप है कि उसने शाइस्ता परवीन के कहने पर शूटर अरमान के भाई को 50 हजार रुपए पहुंचाए थे. शाहरुख शाइस्ता परवीन के परिवार वालों से मुलाकात करने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया. एसटीएफ ने उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है. एसटीएफ की टीम शाहरुख को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

हत्या की साजिश रचने का आरोप

सूत्रों के अनुसार, इसी साल फरवरी में प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर मुस्लिम गुड्डू व साबिर मेरठ आए थे. उन्होंने बताया कि डॉ. अखलाक को शूटर्स को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, डॉ. अखलाक पर न सिर्फ शूटर्स को पनाह देने, बल्कि उनकी आर्थिक मदद कर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है.

उन्होंने बताया कि डॉ. अखलाक कथित तौर पर फरार आरोपितों को शरण दे रहा था और पुलिस से भागने में उनकी मदद भी कर रहा था. गौरतलब है कि उमेश पाल वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या मामले के अहम गवाहों में शामिल था. उमेश पाल की हत्या के मामले में अभियुक्त शूटर असद, मुस्लिम गुड्डू, अरमान गुलाम और साबिर अभी फरार हैं.