अपराधइलेक्ट्रॉनिक उपकरणउत्तर प्रदेशप्रयागराज

प्रयागराज कॉस्मेटिक किराना दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख

शेयर करने के लिए धन्यवाद

प्रयागराज शहर के करछना कोतवाली में चंदौली गांव में शॉर्ट सर्किट से एक किराना और कास्मेटिक दुकान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया था।

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में चंदौली गांव निवासी भोलानाथ पटेल बेटे के साथ मिलकर घर से 500 मीटर की दूरी पर किराना एवं कॉस्मेटिक की दुकान खोल रखी है। गुरुवार की शाम को वह दुकान बंद करके घर चला गया। रोजाना की तरह दुकान बंद कर दोनों घर के लिए चले गए थे। उसी दौरान रात में उनकी दुकान में आग लग गई।

कमरे के अंदर से आग की लपटें निकलती देख आसपास रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बस्ती से दुकान दूर होने के कारण शोर शराबा सुनकर जब तक ग्रामीण इकट्ठा होते और पानी डालकर आग पर काबू पाते तब तक आग पूरे दुकान को अपनी आगोश में ले चुकी थी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। वहीं आग के कारण मकान की दो दीवारें फट गई।

पीड़ित भोलानाथ पटेल ने बताया कि गर्मी का दिन होने के कारण व्यवसाय बढ़ाने के लिए दो दिन पूर्व ही 24 हजार रुपए का फ्रिज एवं 12 हजार रुपए की कोल्ड ड्रिंक मंगाया था। जहां दोनों दुकान को मिलाकर लगभग पांच लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है।