उत्तर प्रदेशप्रयागराजविज्ञान

Nineteenth Annual Convocation scheduled to be held in 2022नवदश वार्षिक दीक्षांत समारोह 2022 आयोजित होना निर्धारित

शेयर करने के लिए धन्यवाद

(राकेश पांडेय प्रधान संपादक )इस समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी श्री ओम बिरला माननीय अध्यक्ष लोकसभा और पद्मश्री डॉ विनोद कुमार सिंह राहुल और नमिता गौतम चेयरमैन प्रोफेसर रसायन विज्ञान आईआईटी कानपुर में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे ।

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद का 19 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 2022 6 अप्रैल 2023 को आयोजित होना निर्धारित है।

प्रोफेसर आर यस वर्मा बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष संस्थान के निदेशक में जानकारी देते हुए बताया कि 19 मार्च के दौरान कुल 1603 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी जिसमें 99MCA 45 MBA और 82PHD विद्दीयार्थियों को डिग्री मिलेगी ।

इस दीक्षांत समारोह के दौरान डासा के माध्यम से भर्ती 59 विदेशी छात्रों तथा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के माध्यम से आने वाले 6 विदेशी छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी।

आर्यन मित्तल ,पलक मिश्रा,ओम विजय गुप्ता, दिव्यांशु अग्रवाल,अभिनवगोयल अर्घदीप अंबर और वैभव कंसल को संस्थान स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।