अपराधउत्तर प्रदेशप्रयागराजराजनीति

UP Nikay Chunav: BSP से प्रयागराज में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ती परवीन होंगी कैंडिडेट? पार्टी ने दिया जवाब

शेयर करने के लिए धन्यवाद

UP Nagar Nikay Chunav 2023: आगामी नगर निकाय चुनावों (UP Nikay Chunav) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) का कथित तौर पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) से महापौर प्रत्याशी का नाम कटने की चर्चाओं के बीच पार्टी के प्रयागराज (Prayagraj) मंडल के मुख्य संयोजक अशोक गौतम ने मंगलवार को कहा कि शाइस्ता परवीन को बसपा की ओर से कभी मेयर का प्रत्याशी घोषित ही नहीं किया गया था.

गौतम ने बताया कि शाइस्ता परवीन को पार्टी में शामिल किया गया था और उस समय उन पर एक भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं था. लेकिन महापौर पद का प्रत्याशी होने की कोई घोषणा नहीं की गई थी. उन्होंने कहा, ‘‘आज की तारीख में जब पुलिस उन्हें नहीं ढूंढ पा रही है, तो हम कहां से ढूंढ लेंगे और कहेंगे कि आप चलो चुनाव लड़ो.’’

गौतम ने बताया कि मंगलवार को यहां हुई मंडल स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती अब नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम स्तर पर मनाया जाएगा जो पहले मंडल स्तर पर मनाया जाता था. उन्होंने बताया कि इसके अलावा, बैठक में ऐसे कार्यकर्ताओं से जिलाध्यक्ष के पास आवेदन करने को कहा गया जो पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष या महापौर का चुनाव लड़ना चाहते हैं. आवेदन मिलने के बाद नामों पर विचार किया जाएगा और अंतिम मंजूरी के लिए (बसपा सुप्रीमो) बहन मायावती के पास पेश किया जाएगा.

बता दें कि राज्य में नगर निकाय चुनाव का एलान जल्द ही हो सकता है. हालांकि बीते दिनों जब शाइस्ता परवीन बीएसपी में शामिल हुई थीं, उसके बाद कहा गया था कि उन्हें प्रयागराज से बीएसपी का प्रत्याशी बना जा सकता है. लेकिन उमेश पाल हत्याकांड के बाद सवाल खड़े होने लगे. जिसके बाद अब बीएसपी के ओर से इसपर सफाई दी गई है.