Foreign Tour Packages: अब गोवा-मनाली छोड़िए सिर्फ 25000 रुपए में घूमिए जर्मनी, दुबई और मॉरिशियस जैसे देश
शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई थोड़ा सुकून चाहता है। यात्रा करना इसका बेहतरीन विकल्प है। न केवल देश के किसी सुदूर जगह की, बल्कि विदेश की यात्रा करना तो हमेंं एक अलग ही अनुभव देता है। अक्सर लोगों का मानना होता है कि विदेश की यात्रा करना जेब पर भारी पड़ सकता है, लेकिन यह गलत है। जरूरी नहीं कि हर बार विदेश यात्रा महंगी ही हो। विदेश यात्रा सस्ती भी होती है, खासकर आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के तहत तो यह जेब पर बिल्कुल भारी नहीं पड़ता। आइए, जानते हैं एक सुंदर देश के सस्ते टूर पैकेज के बारे में:

हम बताने जा रहे हैं, भारत और चीन के बीच हिमालय की गोद में बसे भूटान देश के टूर के बारे में। यह देश भले ही छोटा सा हो, लेकिन खुशहाली के मामले में यह एशिया में पहले स्थान पर है। भूटान की खूबसूरती देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। प्रकृति की हसीन वादियों के बीच यहां आकर पर्यटक आनंदित हो उठते हैं। अगर आप भी भूटान घूमना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक सस्ता और शानदार पैकेज लेकर आया है।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम है- अद्भुत भूटान एक्स दिल्ली(Adbhut Bhutan Ex Delhi) है। 5 रात और 6 दिनों के इस टूर पैकेज के दौरान पर्यटकों को भूटान के पारो, थिम्पू और पुनाखा जैसी जगहों पर घूमने का अवसर मिलेगा। इस टूर की शुरुआत दिल्ली से होगी। पर्यटकों को फ्लाइट से भूटान ले जाया जाएगा।
आईआरसीटीसी टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इस टूर की शुरुआत आगामी 25 मार्च को होगी। इस टूर पैकेज के तहत पर्यटक फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास से सफर कर पाएंगे। खर्च की बात करें तो यह बहुत ज्यादा महंगा नहीं है। देश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां पांच से छह दिन में 50 हजार खर्च हो जाना आम बात है। केवल पूरी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ शहर ही घूमना चाहें तो 50 हजार कब खर्च हो जाएंगे, पता भी नहीं चलेगा, लेकिन भूटान का टूर पैकेज इससे सस्ता है।

अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस टूर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो मात्र 47 हजार 400 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे, वहीं तीन लोगों की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति खर्च महज 42 हजार 350 रुपये लगेगा। जबकि अकेले यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 52 हजार 600 रुपये पड़ेगा।
इस पैकेज के तहत पर्यटकों की हवाई यात्रा, पांच रात होटल में ठहरना, नाश्ता और रात के डिनर आदि का खर्च जुड़ा हुआ है। वहीं, पारो, थिम्पू और पुनाखा के दर्शनीय स्थलों का प्रवेश शुल्क भी जुड़ा हुआ है। टूर पैकेज में रूम सर्विस, व्यक्तिगत जरूरत की चीजें या अतिरिक्त दर्शनीय स्थलों पर जाने के लिए और शॉपिंग के लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
